< Back
मध्यप्रदेश
प्राकृतिक रहवास हलाली डेम में छोड़े गए 2 सफेद पीठ और 4 लंबी चोंच वाले गिद्ध, GPS - GSM ट्रैकर से होगी निगरानी

प्राकृतिक रहवास हलाली डेम में छोड़े गए 2 सफेद पीठ और 4 लंबी चोंच वाले गिद्ध

मध्यप्रदेश

भोपाल: प्राकृतिक रहवास हलाली डेम में छोड़े गए 2 सफेद पीठ और 4 लंबी चोंच वाले गिद्ध, GPS - GSM ट्रैकर से होगी निगरानी

Gurjeet Kaur
|
16 April 2025 3:23 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। गिद्ध संवर्धन एवं प्रजनन केन्द्र केरवा भोपाल से 6 गिद्धों को उनके प्राकृतिक रहवास हलाली डेम के वनक्षेत्र में रामकली गौशाला के पास छोड़ा। इन गिद्धों का प्रजनन गिद्ध संवर्धन एवं प्रजनन केन्द्र केरवा में कराया गया है। यह गिद्धों का पहला समूह है, जिसे केंद्र से छोड़ा जा रहा है। इनमें 2 सफेद पीठ वाले गिद्ध (White-backed Vulture) और 4 लंबी चोंच वाले गिद्ध (Long-billed Vulture) शामिल हैं।

गिद्धों के चयन से पूर्व 8 अप्रैल 2025 को इनकी स्वास्थ्य जांच और मॉर्फोमेट्री की गई थी। शारीरिक जांच एवं रक्त नमूनों की जांच में पाया गया कि सभी गिद्ध स्वस्थ एवं छोड़े जाने के लिए उपयुक्त है। इसके बाद 12 अप्रैल 2025 को गिद्धों पर ऑर्निट्रक 25 सौर ऊर्जा चलित जीपीएस जीएसएम ट्रैकर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा प्रदान किए गए) लगाए गए हैं ताकि उनके आवागमन के पैटर्न और आवास उपयोग की निगरानी की जा सके।

भोपाल में 34 सफेद पीठ वाले गिद्ध और 46 लंबी चोंच वाले गिद्ध :

बता दें कि, गिद्ध संवर्धन एवं प्रजनन केन्द्र केरवा भोपाल की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। इसका संचालन बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी मुम्बई (BNHS) के सहयोग से किया जा रहा है। इन 6 गिद्धों को उनके रहवास में छोड़ने के बाद गिद्ध संवर्धन एवं प्रजनन केन्द्र केरवा भोपाल में वर्तमान में 34 सफेद पीठ वाले गिद्ध और 46 लंबी चोंच वाले गिद्ध उपलब्ध है।

सभी 6 गिद्धों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव), वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के प्रतिनिधि, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी मुम्बई (BNHS) के प्रतिनिधि, विश्व प्रकृति निधि भारत (WWF) के प्रतिनिधि, भोपाल वनमंडल, रायसेन वनमंडल एवं विदिशा वनमंडल के वन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति में हलाली डेम के वनक्षेत्र में छोड़ा गया।

Similar Posts