< Back
मध्यप्रदेश
हिंदू नववर्ष : चैत्र माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती

हिंदू नववर्ष : चैत्र माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती

मध्यप्रदेश

हिंदू नववर्ष: चैत्र माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

Gurjeet Kaur
|
30 March 2025 7:13 AM IST

Hindu New Year : उज्जैन, मध्यप्रदेश। हिंदू नववर्ष की शुरुआत यानी चैत्र माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) में भस्म आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) भी प्रारंभ है। इसी के मद्देनजर सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने सभी को शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा - "या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आदिशक्ति जगदंबा की प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री जी को प्रणाम करता हूं। मां भगवती से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करें, हर घर-आँगन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर उज्जैन में दत्त अखाड़ा घाट पर पूजा की।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा :

बता दें कि, नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व है और नवदुर्गा का पहला स्वरूप मानी जाती हैं। उनकी आराधना से साधक को स्थिरता, शांति, समृद्धि और उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां शैलपुत्री को सफेद पुष्प, शुद्ध घी और कमल अर्पित करना शुभ माना जाता है। इस दिन देवी दुर्गा की उपासना करने से मानसिक व शारीरिक शुद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Similar Posts