< Back
उत्तरप्रदेश
दो बेटियों के बाद नहीं हुआ बेटा तो महिला ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

दो बेटियों के बाद नहीं हुआ बेटा तो महिला ने की आत्महत्या

उत्तरप्रदेश

भदोही: दो बेटियों के बाद नहीं हुआ बेटा तो महिला ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

Gurjeet Kaur
|
4 Feb 2025 2:40 PM IST

उत्तरप्रदेश। भदोही जिले के एक गांव में मंगलवार की सुबह महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया है कि, बेटा न पैदा होने की वजह से महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया जबकि उसके पास दो बेटियां पहले से मौजूद हैं।

भदोही जनपद के थाना सुरियावां क्षेत्र के गाँव वीरभद्र पट्टी में विवाहिता सोनी (35) पत्नी जितेंद्र बिन्द पुत्र कुंज बिहारी बिन्द ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही सुरियावां पुलिस मौके पर पहुँच गईं। महिला साड़ी के फंदे में झूलती मिली। सुरियावां थानाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के दावे के अनुसार पति जितेंद्र बिन्द और परिजनों ने पूछताछ में बताया कि रात में महिला रोज की तरह भोजन करने के बाद सोने चली गईं। रात तीन बजे भोर में पति जब कमरे में गया तो पत्नी साड़ी के फंदे में झूलती मिली।पूछताछ में परिजनों ने बताया कि महिला को दो बेटियां हैं जिनकी उम्र नौ और ग्यारह साल है। महिला को लड़का न पैदा होने ने वह बेहद दुःखी रहती थी जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सुरियावां थानाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के दावे के अनुसार घटना स्थल में मायके पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में महिला के शव को फंदे से उतारा गया। उनकी तरफ से किसी प्रकार का आरोप ससुराल वालों पर नहीं लगाया गया है। फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया। पुलिस दूसरे बिंदुओं पर भी जाँच करेगी।

Similar Posts