< Back
मध्यप्रदेश
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में  चमकी मध्यप्रदेश की खिलाड़ी
मध्यप्रदेश

एमर्जिंग विमेन्स टूर्नामेंट में अनादि ने 10 विकेट झटक कर रचा इतिहास: बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चमकी मध्यप्रदेश की खिलाड़ी

Rashmi Dubey
|
18 July 2025 10:11 PM IST

इंदौर। बीसीसीआई द्वारा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित एमर्जिंग विमेन्स मल्टी-फॉर्मेट टूर्नामेंट में मप्र की तेज गेंदबाज अनादि तागड़े ने अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

लाल गेंद के चार दिवसीय मुकाबले में टीम सी की ओर से खेलते हुए अनादि ने 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में भी 5 विकेट लेकर उन्‍होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही अनादि ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया।

दूसरी पारी में सर्वाधिक 32 रन बनाकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। अनादि को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने का श्रेय रणजी खिलाड़ी देवाशीष निलोसे को जाता है। श्री न‍िलोसे वर्षों से अना‍द‍ि को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

अनादी की अन्‍य उपलब्धियांं

* भारत बी टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के विरुद्ध त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रतिनिधित्व।

* वरिष्ठ महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन।

* अंडर-19 राष्ट्रीय टी 20 प्रतियोगिता में 6 विकेट और हैट्रिक।

*अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट एवं सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में चयन।

*इस वर्ष देहरादून में आयोजित मल्टी डे टूर्नामेंट में चयन

*एमपी विमेन्स प्रीमियर लीग में चंबल घड़ियाल की और से खेलते हुए "हाईएस्ट डॉट बॉल अवॉर्ड" विजेता।

Similar Posts