< Back
मध्यप्रदेश
कांग्रेस नेताओं ने की अमित शाह से इस्तीफे की मांग, पूर्व सीएम समेत जीतू पटवारी ने किया विरोध
मध्यप्रदेश

अंबेडकर सम्मान मार्च: कांग्रेस नेताओं ने की अमित शाह से इस्तीफे की मांग, पूर्व सीएम समेत जीतू पटवारी ने किया विरोध

Gurjeet Kaur
|
24 Dec 2024 2:51 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील समेत कई नेता शामिल हुए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - बीजेपी दलित विरोधी है! संविधान व अंबेडकर विरोधी है। ये लोग जैसा देश बनाना चाहते हैं वो बेहद गलत है। इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे।

मध्यप्रदेश समेत देश भर में इस समय कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह ने कहा था कि, 'आज कल अंबेडकर - अंबेडकर करना फैशन हो गया है। यदि भगवान का इतना नाम लिया होता तो आपको स्वर्ग मिलता।' गृह मंत्री के इसी बयान को कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बता रही है और लगातार प्रदर्शन कर रही है।

Similar Posts