< Back
मध्यप्रदेश
भोपाल, इंदौर के बाद अब छतरपुर से भी सामने आया चौंकाने वाला मामला
मध्यप्रदेश

मध्‍यप्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहे लव जिहाद के मामले: भोपाल, इंदौर के बाद अब छतरपुर से भी सामने आया चौंकाने वाला मामला

Swadesh Digital
|
3 May 2025 11:58 AM IST

खुद को हिंदू बताकर मुस्लिम युवक ने विवाहिता को फंसाया

छतरपुर। मध्‍यप्रदेश इस समय पूरे देश में लव जिहाद के मामलों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। भोपाल, इंदौर के बाद अब मातगुवां थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छतरपुर में एक समीर खान के मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर एक विवाहित युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

शुक्रवार को युवती को जब अमानवीय यातनाएं दीं उसने भाग कर पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी समीर खान को को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता जबलपुर निवासी है। उसने बताया कि समीर खान मातगुवां का रहने वाला है। उसने खुद को हिंदू बताकर अपनी बातों में फंसाया था। शादी के बाद उसने बहुत टॉर्चर करना शुरू कर दिया।

इस मामले में छतरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदिता डागर ने बताया कि बीते रोज को थाना मातगुवां में आकर आवेदन दिया गया था। जिस पर आरोपी समीर खान को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

मध्‍यप्रदेश मेंं थमने का नाम नहीं ले रहे लव जिहाद के मामले

बीते एक महीने में मध्‍यप्रदेश में लव जिहाद के ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं जो न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

1. भोपाल

छह मुस्लिम युवकों (फरहान, साहिल खान, अली खान, साद, नबील, अबरार) के गैंग पर हिंदू लड़कियों को फंसा कर गैंगरेप करने का आरोप है। यह मामला इतना संगीन है कि इसे 90 दशक में हुए अजमेर कांड से जोड़ा जा रहा है।

2. उज्जैन

शाहरुख नामक युवक ने योगेंद्र वाडिया बनकर 15 साल तक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। दो आधार कार्ड मिलने पर सच्चाई सामने आई।

3. दमोह

इसराइल मोहम्मद ने 'शिवा शर्मा' के नाम से फर्जी आधार बनाकर लॉज में हिंदू लड़की के साथ रुका था। पकड़ने पर उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले।

4. सागर

फरहान मकरानी ने 'गोलू' बनकर कॉलेज छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया। छह महीने तक शारीरिक शोषण किया और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। आरोपी गिरफ्तार।

5. ग्‍वालियर

ग्वालियर में इवेंट मैनेजर लव जिहाद का शिकार बनी, मुस्लिम युवक ने बेटू बनकर दोस्ती की उसके बाद, जबरन दुष्कर्म किया, गर्भवती होने पर पीड़िता ने प्राथमिक कराई है।

6. इंदौर

इंदौर के अपोलो टावर में एक लव जिहादी को हिंदू युवती से अश्लील हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है। यहां हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें अश्लील हरकत करते तमाम फोटो वीडियो मिले। वीडियो देखते ही कार्यकर्ता भड़क गए सभी ने उसकी जमकर खातिरदारी की और उसे तुकोगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

Similar Posts