< Back
मध्यप्रदेश
Mahakaleshwar Mandir

Mahakaleshwar Mandir

मध्यप्रदेश

Mahakaleshwar Mandir: उज्जैन में अभिनेता यश ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, सीएम मोहन यादव से भी की मुलाकात

Gurjeet Kaur
|
21 April 2025 7:58 AM IST

Mahakaleshwar Mandir : मध्यप्रदेश। केजीएफ स्टारर अभिनेता यश उज्जैन के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम ने अभिनेता यश से मिलकर उनके उज्जैन दौरे पर चर्चा की। इसके बाद सोमवार तड़के अभिनेता यश बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। पारंपरिक परिधान में यश ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अभिनेता यश ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यश बाबा महाकाल की भस्मारती के समय भक्ति भाव में रमे हुए नजर आए। मंदिर में पूरे समय वे हाथ जोड़कर बाबा महाकाल का ध्यान करते दिखाई दिए।

सीएम मोहन यादव ने यश के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर बताया कि, उज्जैन में लोकप्रिय अभिनेता यश ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने कहा - 'यश अपने उत्कृष्ट अभिनय से फिल्म जगत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं, मेरी यही शुभकामनाएं हैं।'

अभिनेता यश ने बाबा महाकाल के दर्शन करके कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं भगवान शिव का आशीर्वाद चाहता था, क्योंकि मैं शिव का बहुत बड़ा भक्त हूं। बाबा महाकाल की अनुभूति ही अलग है। मैंने सभी की खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।"

Similar Posts