< Back
मध्यप्रदेश
पिकनिक मनाने आए परिवार पर टूटा कहर, तेज बहाव में बहे तीन सदस्य, रेस्क्यू जारी
मध्यप्रदेश

MP NEWS: पिकनिक मनाने आए परिवार पर टूटा कहर, तेज बहाव में बहे तीन सदस्य, रेस्क्यू जारी

Rashmi Dubey
|
13 July 2025 8:22 PM IST

MP NEWS: रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के पिकनिक का प्लान दर्दनाक हादसे में बदल गया। रविवार को यह परिवार ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में घूमने पहुंचा था, जहां पानी के तेज बहाव में परिवार के चार सदस्य बह गए। राहत की बात यह रही कि एक पुत्र को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन माता-पिता और एक छोटे बच्चे की तलाश अभी जारी है।

हादसे में बहने वालों की पहचान अताउर रहमान (40), उनकी पत्नी श्रीमती रेहत (35) और ढाई वर्षीय पुत्र ओरान के रूप में हुई है। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। मौके पर बुधनी के एसडीएम और एसडीओपी स्वयं उपस्थित हैं और हालात पर निगरानी रखे हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, परिवार झोलियापुर के जल क्षेत्र में पिकनिक मनाने पहुंचा था, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। रेस्क्यू टीम गोताखोरों की मदद से नदी के आसपास तलाशी अभियान चला रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव वाले जलक्षेत्रों में सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा के प्रवेश न करें।

Similar Posts