मध्यप्रदेश
खंडवा में मदरसे से मिला नकली नोटों का जखीरा, तस्करी के बड़े नेटवर्क की आशंका
मध्यप्रदेश

खंडवा में मदरसे से मिला नकली नोटों का जखीरा, तस्करी के बड़े नेटवर्क की आशंका

Swadesh Bhopal
|
3 Nov 2025 8:46 AM IST

मदरसे के कमरे से 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोटों के बंडल मिले

खंडवा। जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठियां में रविवार को एक मदरसे से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मदरसे के एक कमरे से ₹19 लाख 78 हजार के नकली नोटों के बंडल जब्त किए हैं। यह खुलासा तब हुआ जब मालेगांव पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

मालेगांव पुलिस की गिरफ्तारी से खुला मामला

मालेगांव पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर होटल एवन के पास दबिश देकर जुबेर और नजीम अकम अयूब अंसारी को पकड़ा था। उनके पास से ₹10.20 लाख के नकली नोट, दो मोबाइल और एक बैग बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि जुबेर पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम है। इस जानकारी के बाद जावर पुलिस तत्काल हरकत में आई।

मदरसे के कमरे से नकली नोटों के बंडल बरामद

टीआई सुलोचना गहलोत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैठियां स्थित मदरसे की तलाशी ली। जांच में जुबेर के किराए के कमरे से 500 और 2000 के नकली नोटों के बंडल मिले। आरोपी बुरहानपुर जिले के हरिपुरा का रहने वाला है और मदरसे की ऊपरी मंजिल पर रहता था।

नेटवर्क के सक्रिय होने की आशंका

पुलिस को आशंका है कि यह कोई एकलौता मामला नहीं है बल्कि नकली नोटों की तस्करी का संगठित नेटवर्क इस क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है। मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

तीन महीने पहले ही बना था इमाम

पैठियां मस्जिद के सदर कलीम खान के अनुसार, जुबेर को करीब तीन महीने पहले इमाम रखा गया था। वह अक्सर छुट्टी पर चला जाता था। 26 अक्टूबर को उसने मां की तबीयत खराब बताकर छुट्टी ली और तब से वापस नहीं लौटा है।

जांच में जुटी पुलिस

नोटों की जांच में पुष्टि हुई कि वे पूरी तरह नकली हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 179, 180 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

Similar Posts