मध्यप्रदेश
भोपाल नगर निगम के 75 लापरवाह इंजीनियरों को बनाया बीएलओ का सहायक
मध्यप्रदेश

भोपाल नगर निगम के 75 लापरवाह इंजीनियरों को बनाया बीएलओ का सहायक

Swadesh Bhopal
|
3 Dec 2025 10:01 AM IST

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची (एसआईआर) कार्य तेजी से चल रहा है। इसी बीच भोपाल नगर निगम के 75 लापरवाह इंजीनियरों को निगमायुक्त संस्कृति जैन ने आदेश जारी कर बीएलओ का सहायक नियुक्त किया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। हालांकि, ये इंजीनियर मंगलवार को भी फील्ड में नहीं पहुंचे हैं। उधर, बीएलओ अपने कार्य में लगे हुए हैं और सहायक का इंतजार नहीं कर रहे हैं।

बताया जाता है कि सोमवार को कमिश्नर संस्कृति जैन ने इंजीनियरों से उनके काम का हिसाब मांगा, लेकिन किसी ने भी एस्टीमेट, बुकिंग और फील्ड कार्य की स्थिति सही तरीके से नहीं बताई। अंत में आयुक्त जैन ने मंगलवार को आदेश जारी कर इन इंजीनियरों को बीएलओ के सहायक के रूप में नियुक्त किया। ये इंजीनियर बीएलओ के साथ लैपटॉप लेकर फील्ड में कार्य करेंगे।

देर रात तक बीएलओ की बैठकें

एसआईआर कार्य में भोपाल के पिछड़ने को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने मंगलवार की मध्यरात्रि तक विधानसभा-वार समीक्षा बैठकें लीं। जानकारी के अनुसार, पालिटेक्निक कॉलेज में

• विस क्रमांक 155: 9-9.30 बजे

• 154: 10-10.30 बजे

• 151 (नरेला): 11-11.30 बजे

• विस 153: 9.30-10 बजे

• 152 (दक्षिण-पश्चिम): 10.30-11 बजे

• 150 (उत्तर): 11.30 बजे तक बैठक हुई।

बैठक में बीएलओ को एक सप्ताह में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इंजीनियर अब कलेक्शन और डिजिटाइजेशन में सहयोग करेंगे

निगम के कुल 75 इंजीनियरों में 5 सहायक यंत्री और 70 सब इंजीनियर शामिल हैं। अब उनकी जिम्मेदारी केवल सिविल, जलकार्य और इलेक्ट्रिकल तक सीमित नहीं रहेगी। उन्हें सुबह से लेकर रात तक वोटर्स से गणना फार्म इकट्ठा करके डिजिटल फॉर्म में भरना होगा। इसके साथ ही, इंजीनियरों को मतदान केंद्रों पर जाकर रिपोर्टिंग का काम भी करना होगा।

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

निगमायुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि सिविल कार्यों में इन इंजीनियरों की धीमी गति और लापरवाही के कारण यह कड़ा कदम उठाया गया है। यदि इस काम में भी लापरवाही होगी, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जैन ने कहा कि इंजीनियरों को अपने विभागीय काम के साथ-साथ विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य करना होगा। उन्हें मतदान केंद्रों पर लैपटॉप लेकर जाना होगा और हर दो घंटे में एसआईआर कार्य की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी।

एसआईआर में सफलता का श्रेय बीएलओ को

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने कहा कि एसआईआर कार्य में सभी उप- जिला निर्वाचन अधिकारी और बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं। इससे निर्धारित समय से पहले लक्ष्य पूरा हो रहा है। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रताप सिंह जादौन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरभि तिवारी, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश में 5.46 करोड़ डिजिटाइजेशन पूर्ण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने बताया कि प्रदेश में 5 करोड़ 46 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। 10 जिलों ने 100% कार्य पूरा कर लिया है, जबकि 10 अन्य जिलों ने 99% से अधिक कार्य पूर्ण किया है। मंगलवार को उन्होंने निर्वाचन सदन भोपाल में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसआईआर की समय सीमा और प्रगति बताई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से रीना सक्सेना, सज्जन सिंह परमार, सीपी सिंह, बहुजन समाज पार्टी से पूर्णेन्द्र अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी से भगवान दास सबनानी, रजनीश अग्रवाल, एसएस उप्पल और कांग्रेस से जेपी धनोपिया उपस्थित रहे।

एसआईआर कार्य में प्रदेश का वितरण

प्रदेश की 230 विधानसभाओं में से

• 58 में कार्य 100% पूर्ण,

• 146 में 90% से अधिक,

• 12 में 80-90%,

• 14 विधानसभाओं में 80% से कम कार्य हुआ है।

Similar Posts