< Back
मध्यप्रदेश
बिना टिकिट यात्रा पर लगा 94 करोड़ 75 लाख का जुर्माना…
मध्यप्रदेश

दस माह में पकड़े गए 14 लाख 94 हजार यात्री: बिना टिकिट यात्रा पर लगा 94 करोड़ 75 लाख का जुर्माना…

Swadesh Digital
|
17 Feb 2025 7:33 PM IST

जबलपुर। वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ के समनव्य से पश्चिम मध्य रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्द्येश्य से ट्रेनों में टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते रहे हैं। महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन पर तीनों मण्डलों में यात्री गाडिय़ों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वषज़् के अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक यानि दस माह में कुल 14 लाख 94 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 94 करोड़ 75 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया।

मुख्यालय सीसीएम स्क्वाड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 33 हजार प्रकरण से रेलवे ने 01 करोड़ 86 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 5 लाख 92 हजार प्रकरण से रेलवे ने 40 करोड़ 64 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। इसी तरह भोपाल मंडल में 31 करोड़ 75 लाख और कोटा मंडल में 20 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

Similar Posts