< Back
खेल
Joe Root

Joe Root 

खेल

Joe Root: शून्य! टेस्ट इतिहास में नया रिकॉर्ड, 150वें टेस्ट मैच में आउट होने वाले खिलाड़ी जो रूट

Rashmi Dubey
|
29 Nov 2024 3:48 PM IST

Root's name linked to shameful records: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत से ही सबकी निगाहें अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) पर थीं, लेकिन वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें कि विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ ने उन्हें बोल्ड कर ड्रेसिंग रूम भेज दिया। मैच के दौरान रूट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उन्होंने कुल चार गेंदों का सामना किया। इस बीच वह बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

रूट का नाम शर्मनाक रिकॉर्ड से जुड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 33 वर्षीय रूट आठ बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। रूट के बाद दूसरे नंबर पर दो खिलाड़ियों का नाम आता है। इनमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के साथ-साथ भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं।

लगातार फ्लॉप चल रहे हैं रूट

पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में दोहरा शतक लगाने के बाद से जो रूट अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस दौरान वह कुल पांच टेस्ट पारियों में सिर्फ 90 रन ही बना पाए हैं।

Similar Posts