< Back
खेल
तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का ताना! एलिमनी को लेकर धनश्री पर कसा तंज, VIDEO हुआ वायरल.....
खेल

Yuzvendra Chahal: तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का ताना! एलिमनी को लेकर धनश्री पर कसा तंज, VIDEO हुआ वायरल.....

Rashmi Dubey
|
20 March 2025 6:01 PM IST

Yuzvendra Chahal - Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। दोनों गुरुवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने मास्क पहनकर अपने चेहरे को छुपाया, लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। खास बात ये रही कि युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट पर लिखा एक मैसेज लोगों का ध्यान खींचता नजर आया जो तलाक से ज्यादा चर्चा में आ गया।

तलाक के बाद चहल का इशारों में वार

दरअसल, युजवेंद्र चहल गुरुवार सुबह मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वह बेहद सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था "Be your own sugar daddy"। इस मैसेज का मतलब है खुद के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनो और अपनी जरूरतें खुद पूरी करो, किसी और पर निर्भर मत रहो। चहल की इस टीशर्ट का मैसेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे तलाक के बाद धनश्री के लिए तंज माना जा रहा है।


एलिमनी को लेकर युजवेंद्र चहल लगातार सुर्खियों में

युजवेंद्र चहल की टीशर्ट पर लिखा मैसेज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे सीधे तौर पर धनश्री पर तंज के तौर पर देख रहे हैं। दरअसल, बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक धनश्री ने तलाक के बदले चहल से 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है। इसमें से चहल पहले ही 2.37 करोड़ रुपये अदा कर चुके हैं। वहीं बाकी रकम भी जल्द दी जाएगी।

2020 में युजवेंद्र और धनश्री ने प्यार को शादी में बदला

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में लव मैरिज की थी। दोनों की शादी बेहद ग्रैंड अंदाज में हुई थी, जिसमें कई नामी सेलेब्स और क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले एक साल से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और वे अलग-अलग रह रहे थे। धनश्री वर्मा एक मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। हाल ही में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा है और उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है।

Similar Posts