< Back
खेल
Yashasvi Jaiswal Century

 Yashasvi Jaiswal Century

खेल

Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में गरजे यशस्वी, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका शतक, 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Rashmi Dubey
|
2 Aug 2025 9:48 PM IST

Yashasvi Jaiswal Century: ओवल टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाया। पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपने करियर का छठा टेस्ट शतक पूरा किया। इस पारी के साथ ही भारतीय टीम ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने वाली टीम बनी भारत

ओवल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के शतक के साथ ही मौजूदा सीरीज़ में भारत के शतकों की कुल संख्या 12 हो गई है, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ में भारत की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कुल 11 शतक लगाए थे। इस नई उपलब्धि के साथ टीम इंडिया अब टेस्ट इतिहास में एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली टीमों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है।

शतकवीरों की फौज ने रचा इतिहास

इस ऐतिहासिक सीरीज़ में टीम इंडिया के कई बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान शुभमन गिल सबसे आगे रहे, जिन्होंने अकेले 4 शतक जड़े। उनके अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2-2 शतक निकले। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 शतक लगाकर मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

फाइनल मुकाबले पर टिकी दोनों टीमों की नज़रे

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज निर्णायक मोड़ पर है। फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमों के लिए यह ओवल टेस्ट बेहद अहम हो गया है। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड अपने घर में सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश में है। तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही है। मुकाबला पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

Similar Posts