< Back
खेल
WTC 2025 Final Prize Money

WTC 2025 Final Prize Money

खेल

World Test Championship: फाइनल से बाहर होने के बावजूद भारत की जबरदस्त कमाई, ICC ने इनामी राशि का किया ऐलान

Rashmi Dubey
|
15 May 2025 4:05 PM IST

WTC 2025 Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 की पुरस्कार राशि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस बार फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। WTC 2025 के विजेता को अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि मिलेगी जो पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक है। करोड़ों रुपये की इस पुरस्कार राशि ने टूर्नामेंट के रोमांच को और बढ़ा दिया है।

ICC ने इनामी राशि का किया ऐलान

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की बंपर प्राइज मनी दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को भी 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले टूर्नामेंट में मिले 6.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। ICC ने इस बढ़ोतरी के जरिए टेस्ट क्रिकेट को प्रोत्साहित करने की कोशिश की है।

सबसे खास बात यह है कि तीसरे, चौथे और अंतिम स्थान पर रहने वाली टीमों को भी इनाम मिलेगा, ताकि कोई टीम खाली हाथ न लौटे। पिछले दोनों WTC फाइनल खेलने वाली भारत की टीम इस बार तीसरे स्थान पर रही, जिसे 12 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दी जाएगी। यह बदलाव टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




ICC ने सभी टीमों को दिया सम्मान

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में विजेता और उपविजेता टीमों के अलावा बाकी सभी टीमों को भी भारी भरकम इनामी राशि दी है। तीसरे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया को 12 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान को भी करीब 41 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। 2021 की विजेता और इस बार चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड को करीब 10.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा पांचवें स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड को 8.2 करोड़, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 7.1 करोड़, सातवें स्थान पर रहने वाले बांग्लादेश को 6.1 करोड़ और आठवें नंबर की टीम वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

गौरतलब है कि 2021 और 2023 के WTC विजेताओं को लगभग 13.7 करोड़ रुपये का प्राइज मनी मिला था। इस तरह ICC ने सभी टीमों को सम्मानित करते हुए टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा दिया है।

Similar Posts