< Back
खेल
World Boxing Cup

World Boxing Cup

खेल

World Boxing Cup: भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा, मनीष, हितेश और अविनाश ने सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री...

Rashmi Dubey
|
3 April 2025 5:41 PM IST

World Boxing Cup: भारत के मुक्केबाजों का ब्राजील में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है। मनीष राठौड़, हितेश और अविनाश जामवाल ने अपने-अपने वजन वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जामवाल ने 65 किग्रा वर्ग में जर्मनी के डेनिस ब्रिल को सर्वसम्मत फैसले से हराया। वहीं हितेश ने 70 किग्रा वर्ग में इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनतानी को मात दी। भारतीय बॉक्सर्स का यह दबदबा टूर्नामेंट में उनकी मजबूत दावेदारी को दर्शाता है।

मनीष राठौड़, हितेश और अविनाश जामवाल की दमदार जीत

भारतीय मुक्केबाज मनीष राठौड़ ने 55 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के पेरिस ओलंपियन यूसुफ चोटिया को कड़े मुकाबले में मात दी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों मुक्केबाजों ने पूरी ताकत झोंक दी। आखिरकार, तीन जजों ने मनीष के पक्ष में निर्णय सुनाया, जबकि दो जजों ने दोनों को बराबरी का दर्जा दिया। अब सेमीफाइनल में मनीष का सामना कजाखस्तान के नूरसुल्तान अल्तिनबेक से होगा। दूसरी ओर, हितेश माकन तराओरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे, जबकि जामवाल की टक्कर इटली के जियानलुइगी मलांगा से होगी।

भारतीय मुक्केबाजों का यह शानदार प्रदर्शन न सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, बल्कि विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में उनकी मजबूत दावेदारी को भी दर्शाता है। सेमीफाइनल में मनीष, हितेश और जामवाल के सामने कड़ी चुनौती होगी, लेकिन उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वे फाइनल में पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगे। सभी की नजरें अब इन भारतीय बॉक्सर्स पर टिकी हैं जो अपने हुनर और जज्बे के दम पर नई ऊंचाइयों को छूने की ओर बढ़ रहे हैं।

Similar Posts