< Back
खेल
Australia vs Scotland

Australia vs Scotland

खेल

Womens U19 T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच में स्कॉटलैंड को 48 रनों पर समेटा, तीन बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

Rashmi Dubey
|
18 Jan 2025 4:30 PM IST

महिला अंडर 19 टी-20 WC: महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप मलेशिया में 18 जनवरी से शुरू हो चुका है। यह टूर्नामेंट मलेशिया के चार स्टेडियमों में खेला जाएगा। पहले दिन कुल 6 मैच खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने आईं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को महज 48 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने 7वें ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की, और अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को नहीं दिया कोई मौका

महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदते हुए 48 रनों पर ढेर कर दिया। बंगी के YSD-UKM क्रिकेट ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम को 16वें ओवर की पहली गेंद (15.1 ओवर) पर महज 48 रन पर सिमटने के लिए मजबूर कर दिया।

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन एमा वलसिंघम (12) और चार्लोट नेवार्ड (10) ने बनाए। इसके अलावा नायमा शेख 6, पिप्पा कैली 2, पिप्पा स्प्राउल 3 और एमी बाल्डी 4 रन ही बना पाईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तीन बल्लेबाज नियम मुईर, मैसी मैकेरा, और क्रिस्टी मैकॉल तो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं और बिना रन बनाए पवेलियन लौट गईं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को एक भी मौका नहीं दिया। एलेनोर लारोसा और कयोम्हे ब्रे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि हसरत गिल ने दो विकेट झटके। टेगन विलियमसन और जूलियट मोर्टन को भी एक-एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन का लक्ष्य 6.4 ओवर में हासिल किया

स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 49 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने केवल 6.4 ओवर में पूरा करते हुए शानदार जीत दर्ज की। केट पेल्ले ने 18 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया।

Similar Posts