< Back
खेल
Smriti Mandhana 11th ODI century

Smriti Mandhana 11th ODI century

खेल

Women's Tri-Series: फाइनल में स्मृति मंधाना की शतकीय पारी, ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी

Rashmi Dubey
|
11 May 2025 2:18 PM IST

Smriti Mandhana became the third cricketer: स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े मैचों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में उनके शतक ने कोलंबो के मैदान पर इतिहास रच दिया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

तेज़-तर्रार अंदाज़ में जड़ा ऐतिहासिक शतक

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में स्मृति मंधाना ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने शुरुआत में संयमित पारी खेली। फिर उन्होंने गियर बदला और तेजी से रन बनाने शुरू किया। मंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 114.85 रहा, जबकि शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदों का सामना किया। यह उनके वनडे करियर का 11वां शतक था, जो महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है।




दुनिया की टॉप-3 में शामिल हुईं स्मृति मंधाना

वनडे करियर का 11वां शतक लगाते ही स्मृति मंधाना ने खुद को एक खास क्लब में शामिल कर लिया है। अब वह वनडे में 11 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की सिर्फ तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15 शतक) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (13 शतक) का नाम है। मंधाना ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जिनके नाम 10 शतक दर्ज हैं।

इस ट्राई-सीरीज में भी मंधाना का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 5 मुकाबलों में 52.80 की औसत से कुल 264 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पिछला अर्धशतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। मौजूदा सीरीज में वह टीम इंडिया की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं।

Similar Posts