< Back
खेल
महिला प्रीमियर लीग का आगाज

महिला प्रीमियर लीग का आगाज

खेल

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग का आगाज, गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला, देखें दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Rashmi Dubey
|
14 Feb 2025 2:01 PM IST

WPL 2025 RCB vs GG 1st Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा सीजन आज, 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस साल भी पांच टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मुकाबला शामिल होगा। पहले मुकाबले में पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा। आइए जानते हैं इस रोमांचक मुकाबले की सभी अहम जानकारी।

कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। खास बात यह है कि कोटांबी स्टेडियम में अब तक कोई महिला टी20 मैच नहीं खेला गया है। हालांकि यहां तीन महिला वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इन वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 278 रन रहा है जबकि यहां का सर्वोच्च वनडे स्कोर 358/5 रन रहा है

आरसीबी और गुजरात के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले की स्थिति

अब तक गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन चार मुकाबलों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर बराबरी का रिकॉर्ड बना लिया है। इसका मतलब है कि दोनों टीमों के बीच संघर्ष बराबरी का रहा है। दोनों ही टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं। इस आंकड़े से यह स्पष्ट होता है कि दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी रही है। आगामी मैचों में भी हमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

इस प्रकार है गुजरात जायंट्स की टीम

भारती फुलमाली, फोबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, मेघना सिंह, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, डेनिएल गिब्सन ,सिमरन शेख, प्रकाशिका नाइक।

इस प्रकार है आरसीबी की टीम

सब्बिनेनी मेघना, डैनी व्याट-हॉज, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा,स्मृति मंधाना, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, ऋचा घोष, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, प्रमिला रावत, चार्ली डीन, वीजे जोशीता, जाग्रवी पवार, राघवी बिस्ट।

Similar Posts