< Back
खेल
क्या हुआ ऐसा कि लाइव मैच में भड़क उठे पंत? अंपायर पर नाराज़गी की वजह आई सामने, VIDEO
खेल

Headingley Test: क्या हुआ ऐसा कि लाइव मैच में भड़क उठे पंत? अंपायर पर नाराज़गी की वजह आई सामने, VIDEO

Rashmi Dubey
|
22 Jun 2025 5:47 PM IST

Tensions Rise on Day 3 of the Headingley Test: हेडिंग्ले टेस्ट में मुकाबला जितना रोचक हो रहा है उतना ही दिलचस्प हो गया है मैदान पर खिलाड़ियों का रिएक्शन भी। तीसरे दिन जब टीम इंडिया धीरे-धीरे मैच पर पकड़ बना रही थी तभी एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान खींचा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर क्रिस गैफनी से एक अपील की, लेकिन मांग ठुकराए जाने के बाद पंत का गुस्सा लाइव कैमरे में साफ नज़र आया।

अंपायर से गेंद बदलने की मांग पर भड़के पंत

हेडिंग्ले टेस्ट में जब इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स तेजी से रन बना रहे थे, तब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर क्रिस गैफनी से खराब गेंद को बदलने की अपील की। ​​गैफनी ने इसे खारिज कर दिया। यह कहते हुए कि गेंद अभी बदलने लायक नहीं है। इस पर ऋषभ पंत को गुस्सा आ गया और उन्होंने अंपायर के सामने ही गेंद को जमीन पर फेंक दिया। पंत की इस हरकत को देखकर दर्शकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपने गुस्से पर काबू पा लिया।


टीम इंडिया के पास मैच में वापसी का मौका

तीसरे दिन के खेल के दौरान खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को 106 रन पर आउट किया, जबकि मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स को 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। अब भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द बचे हुए विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम को ऑलआउट करना होगा।

Similar Posts