< Back
खेल
Tri-series, Kashvi Gautam

Tri-series, Kashvi Gautam 

खेल

Tri-series: Kashvi Gautam को मिली भारतीय टीम में जगह, हरमनप्रीत और पांड्या को बताया रोल मॉडल

Rashmi Dubey
|
11 April 2025 3:28 PM IST

Tri-series, Kashvi Gautam : चंडीगढ़ की युवा ऑलराउंडर काशवी गौतम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें 27 अप्रैल से श्रीलंका में शुरू होने वाली त्रिकोणीय शृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है। खास बात यह है कि काशवी यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (UTCA) से टीम इंडिया में चुनी जाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं।

सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने काशवी को सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके को चंडीगढ़ और यूटीसीए के लिए गर्व का क्षण बताया। कार्यक्रम में काशवी के माता-पिता सुदेश शर्मा और सीमा शर्मा भी मौजूद थे।

त्रिकोणीय शृंखला से पहले दमदार फॉर्म में काशवी गौतम

काशवी गौतम इन दिनों देहरादून में चल रहे वरिष्ठ महिला बहु-दिवसीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक (106 रन) भी शामिल है। इससे पहले काशवी ने 2025 महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनी थीं।

हरमनप्रीत को मानती हैं प्रेरणा

भारतीय महिला टीम में चुने जाने के बाद काशवी गौतम ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर उनकी आदर्श लीडर हैं। उनके साथ खेलना सपने के सच होने जैसा होगा।

पुरुष टीम से वह हार्दिक पंड्या को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होंने कहा कि पंड्या की आक्रामकता और आत्मविश्वास उन्हें काफी प्रेरित करता है। काश्वी का चयन ऐसे समय हुआ है जब टीम इंडिया घरेलू मैदान पर होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की तैयारी कर रही है, जिससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

Similar Posts