< Back
खेल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट होने के बाद इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास
खेल

क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट होने के बाद इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Rashmi Dubey
|
6 Feb 2025 2:02 PM IST

Marcus Stoinis Announces Shock ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। खास बात यह है कि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयनित हो चुके थे और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने वाले थे। लेकिन अचानक ही उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया और तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी। अब सवाल उठता है कि स्टोइनिस ने इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले यह फैसला क्यों लिया?

मार्कस स्टोइनिस का वनडे से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उपलब्ध रहेंगे। उनके इस फैसले से यह स्पष्ट है कि उनका संन्यास सिर्फ वनडे क्रिकेट तक सीमित है। बता दें वह छोटे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

संन्यास की वजह और भविष्य की दिशा

मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला आसान नहीं था लेकिन उन्हें लगा कि यह उनके लिए सही समय है। अब उनका पूरा ध्यान T20 क्रिकेट पर रहेगा। उनका कहना था कि वह अपने करियर में कुछ नया करना चाहते थे । उन्होंने कहा वनडे क्रिकेट से अलग होने का यह सबसे उपयुक्त वक्त था।

View this post on Instagram

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को झटका

मार्कस स्टोइनिस के अचानक संन्यास लेने से ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है। पहले ही मिचेल मार्श और पैट कमिंस जैसे अहम खिलाड़ी टीम से बाहर थे। अब स्टोइनिस के संन्यास ने टीम की स्थिति को और कठिन बना दिया है।

मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर

मार्कस स्टोइनिस ने 71 वनडे मैच खेले जिनमें 1 शतक और 6 अर्धशतक सहित 1495 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 48 विकेट भी चटकाए। उनका वनडे करियर अगस्त 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ से शुरू हुआ था। उनका आखिरी वनडे मैच नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में खेला गया।

Similar Posts