< Back
खेल
U19 Womens T20 World Cup

U19 Women's T20 World Cup

खेल

U19 Women's T20 World Cup: भारत की इस बेटी ने बांग्लादेश पर मचाया कहर, 9 विकेट लेकर बनीं नंबर 1 गेंदबाज

Rashmi Dubey
|
26 Jan 2025 6:41 PM IST

ICC U19 Women's T20 World Cup : ICC अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारत की विजयी लय जारी है। टीम के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं 19 साल की वैष्णवी शर्मा, जिन्होंने अपने डेब्यू से ही धमाल मचा दिया है। टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए वैष्णवी ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट चटकाए थे। गणतंत्र दिवस के दिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी घातक गेंदबाजी की, न केवल रन रोकने में सफल रहीं बल्कि लगातार विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा है कि वह अब टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ वैष्णवी की घातक गेंदबाजी

वैष्णवी शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, उनकी इकॉनमी महज 3.80 रही। यह उनका टूर्नामेंट में तीसरा ही मैच था, लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

9 विकेट के साथ टूर्नामेंट की टॉप गेंदबाज बनीं वैष्णवी शर्मा

पहले दो मैचों में 6 विकेट और तीसरे मैच में 3 विकेट लेकर वैष्णवी शर्मा ने अब तक ICC अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के 3 मैचों में कुल 9 विकेट चटका लिए हैं। उनकी इकॉनमी 2 से भी कम रही है। उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ शानदार औसत बनाए रखा है। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते 19 साल की वैष्णवी अब टूर्नामेंट की टॉप गेंदबाज बन गई हैं।

भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से किया ढेर

अगर मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 64 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 65 रनों का लक्ष्य महज 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बरकरार रखी।

Similar Posts