< Back
खेल
22 साल के इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा कीर्तिमान...
खेल

Ranji Trophy Final: 22 साल के इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा कीर्तिमान...

Rashmi Dubey
|
28 Feb 2025 6:01 PM IST

Ranji Trophy Final, Harsh Dubey : रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ समाप्त हो रहा है। विदर्भ के 22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन दुबे ने 9वां विकेट चटकाते ही इस सीजन में कुल 69 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

फाइनल के तीसरे दिन रचा इतिहास

नागपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल के तीसरे दिन, शुक्रवार 28 फरवरी को केरल की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई, जिसमें विदर्भ के स्पिनर हर्ष दुबे ने अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार गेंदबाजी करने वाले दुबे ने विदर्भ को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था। फाइनल में भी उनका जलवा बरकरार रहा। पहली पारी में उन्होंने केरल के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। खासतौर पर, उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेल रहे आदित्य सरवटे को पवेलियन भेजकर विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हर्ष दुबे ने फाइनल के तीसरे दिन इतिहास रचते हुए रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले उन्होंने केरल के सलमान नजीर को आउट कर बिहार के आशुतोष अमन के 2018-19 सीजन में बनाए गए 68 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके बाद केरल का नौवां विकेट गिराकर उन्होंने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। हर्ष ने एमडी निधीश को LBW आउट कर 69वां विकेट हासिल किया और रणजी ट्रॉफी के 90 साल के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया।

हर्ष ने क्रिकेट जगत में बनाई खास पहचान

महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष दुबे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई है। उन्होंने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था, और यह उनका सिर्फ तीसरा सीजन है। इतने कम अनुभव के बावजूद हर्ष ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बाएं हाथ के इस स्पिन ऑलराउंडर ने अब तक सिर्फ 17 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने छोटे से करियर में ही हर्ष ने 8 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। इस सीजन में अब तक उन्होंने 19 पारियों में 16.98 के शानदार औसत से 69 विकेट चटकाए हैं।

Similar Posts