< Back
खेल
मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जीत की लय कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, देखें पिच रिपोर्ट
खेल

IND vs ENG: मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जीत की लय कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, देखें पिच रिपोर्ट

Rashmi Dubey
|
2 Feb 2025 2:25 PM IST

India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब सीरीज का अंतिम मुकाबला औपचारिकता भर रह गया है लेकिन इंग्लैंड प्रतिष्ठा बचाने और भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।

चौथे टी20 में इंग्लैंड ने शुरुआत में भारत पर दबदबा बनाए रखा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने महज 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। वहीं 79 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पांच अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 181 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड ने भी जोरदार शुरुआत की थी खासकर फिल साल्ट और बेन डकेट की पावरप्ले में तेजतर्रार बल्लेबाजी ने टीम को 62 रन तक पहुंचा दिया था। हालांकि अंत में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और इंग्लैंड को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ऐसी है वानखेड़े की पिच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि मुंबई में ओस का ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा फिर भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।

मैच प्रिडिक्शन, जानिए

इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन जीत उसी टीम की होगी जो लक्ष्य का पीछा करेगी। भारत अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकता है जिसमें अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। ऐसे में इंग्लैंड के पास वापसी करने और भारत की जीत की लय को तोड़ने का मौका रहेगा।

जीत की लय को कायम रखने उतरेगी भारत

तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा।

संतुलित टीम के साथ उतर सकता है इंग्लैंड

बेन डकेट, फिल साल्ट, बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन,हैरी ब्रूक, जैकब बीथल, आदिल रशीद, जैमी स्मिथ, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से ।

Similar Posts