< Back
खेल
सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट

सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट

खेल

Tennis Wimbledon: टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंट विम्बलडन का आगाज़, 1887 से नहीं बदली ट्रॉफी, जानिए रोचक तथ्य

Rashmi Dubey
|
30 Jun 2025 8:04 PM IST

Tennis Wimbledon Interesting Facts: टेनिस प्रेमियों के लिए खास दिन आ गया है, क्योंकि दुनिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विम्बलडन की शुरुआत आज से लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में हो रही है। 148 साल पुराने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का यह 138वां संस्करण है। विश्व युद्ध और 2020 की कोरोना महामारी को छोड़ दें तो विम्बलडन का आयोजन लगातार होता आया है। यह टेनिस के चारों ग्रैंड स्लैम में सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है।

विम्बलडन तीसरा ग्रैंड स्लैम

विम्बलडन टेनिस कैलेंडर का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। टेनिस में कुल चार ग्रैंड स्लैम होते हैं, जो हर साल तय समय पर आयोजित किए जाते हैं। साल की शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। इसके बाद मई-जून में फ्रेंच ओपन, जुलाई में विम्बलडन और फिर अगस्त-सितंबर में यूएस ओपन खेला जाता है। यूएस ओपन साल का अंतिम और चौथा ग्रैंड स्लैम होता है, जो सीजन का समापन करता है।

25वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में जोकोविच

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विम्बलडन 2025 में अपने करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। इस बार उनका रास्ता आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके सामने होंगे स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज। 22 वर्षीय अल्काराज ने पिछले साल विम्बलडन के फाइनल में जोकोविच को हराकर सबको चौंका दिया था। ऐसे में इस बार भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ऑल इंग्लैंड क्लब कराता है विम्बलडन टूर्नामेंट

विम्बलडन दुनिया का इकलौता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है जिसे किसी नेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा नहीं बल्कि ऑल इंग्लैंड क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है। इस क्लब की स्थापना वर्ष 1868 में हुई थी, जब टेनिस को "क्रॉकेट" कहा जाता था। छह सदस्यों ने मिलकर ऑल इंग्लैंड टेनिस और क्रॉकेट क्लब की नींव रखी। फिर 1877 में पहला विम्बलडन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। आज यह एक निजी क्लब है, जिसमें करीब 500 मेंबर्स शामिल हैं। इस क्लब की मालकिन प्रिंसेस ऑफ वेल्स होती हैं। वर्तमान में कैथरीन एलिजाबेथ मिडिलटन इस पद पर हैं।

यहां जानिए विम्बलडन की परंपरा

बॉल बॉय और बॉल गर्ल्स (BBG):

विम्बलडन में बॉल बॉय और बॉल गर्ल्स टूर्नामेंट का अहम हिस्सा होते हैं। इन्हें BBG कहा जाता है। ये खिलाड़ी को गेंद देने और कोर्ट पर अनुशासन बनाए रखने में मदद करते हैं। 2005 से BBG छह के समूह में काम करते हैं..दो नेट के पास और चार कोनों में रहते हैं। इन बच्चों का चयन स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा किया जाता है। इन्हें टेनिस के नियमों से जुड़ी परीक्षा पास करनी होती है।

सफेद ड्रेस कोड:

विम्बलडन की एक खास परंपरा है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह सफेद कपड़े पहनकर ही खेल सकते हैं। 2022 में इस नियम के खिलाफ विरोध भी हुआ। खासतौर पर महिला खिलाड़ियों के लिए, लेकिन फिर भी इस बार भी खिलाड़ी सफेद ड्रेस में ही नजर आएंगे।

स्ट्रॉबेरी और क्रीम की सर्विंग:

दर्शकों के लिए विम्बलडन की एक अनोखी परंपरा है...स्ट्रॉबेरी और क्रीम के साथ ब्रिटिश वाइन की सर्विंग।

ग्रास कोर्ट पर खेला जाने वाला इकलौता ग्रैंड स्लैम:

विम्बलडन की शुरुआत 1877 में घास के कोर्ट पर हुई थी। तब से अब तक यह परंपरा जारी है। चार ग्रैंड स्लैम में यह इकलौता टूर्नामेंट है जो ग्रास कोर्ट पर खेला जाता है। बाकी ग्रैंड स्लैम जैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन हार्ड कोर्ट खेला जाता है। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर होता है।

Similar Posts