< Back
खेल
सेंट जेम्स पैलेस तक पहुंची सिराज के विकेट की चर्चा, किंग चार्ल्स ने गिल से की खास बातचीत, VIDEO
खेल

King Charles: सेंट जेम्स पैलेस तक पहुंची सिराज के विकेट की चर्चा, किंग चार्ल्स ने गिल से की खास बातचीत, VIDEO

Rashmi Dubey
|
15 July 2025 7:21 PM IST

King Charles reacts to Siraj’s wicket: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत लगभग पक्की लग रही थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। मोहम्मद सिराज के दुर्भाग्यवश बोल्ड होते ही मैच का रुख़ बदल गया। टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सिराज का विकेट इतनी चर्चा में आ गया कि इसकी गूंज इंग्लैंड के शाही महल तक पहुँच गई। किंग चार्ल्स तृतीय ने खुद भारतीय कप्तान शुभमन गिल से इस बारे में बात की और सिराज के आउट होने को "truly unfortunate" बताया।

पलट गया मैच का रुख

जब भारत जीत से बस कुछ ही रन दूर था, मैच ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा मैच को भारत की झोली में डालने की ओर बढ़ रहे थे। तभी शोएब बशीर की एक गेंद ने उनकी किस्मत बदल दी और सिराज आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच लगी, लेकिन पैड से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी। इस दुर्भाग्यपूर्ण आउट ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

टीम इंडिया की किंग चार्ल्स से खास मुलाकात

लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भी भारतीय टीम के लिए एक खास पल रहा जब उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने का मौका मिला। बकिंघम पैलेस में हुई इस मुलाकात में खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बातचीत के दौरान किंग चार्ल्स ने कप्तान शुभमन गिल से मोहम्मद सिराज के दुर्भाग्यपूर्ण आउट पर चर्चा की, जिस पर गिल ने मुस्कुराते हुए कहा... "यही तो क्रिकेट का हिस्सा है।" उपकप्तान ऋषभ पंत और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से भी चार्ल्स ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में बात की। हंसी-मजाक का दौर चलता रहा।


महिला क्रिकेटरों से भी मिले किंग चार्ल्स

भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद महिला खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा है। इसी दौरान महिला टीम की भी किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में चार्ल्स ने खिलाड़ियों से उनके खेल अनुभव के बारे में बातचीत की और उनके प्रदर्शन की तारीफ की। खिलाड़ियों ने भी राजशाही मेहमाननवाज़ी का आनंद लिया।

BCCI अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बातचीत

इस खास मुलाकात में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी टीम इंडिया के साथ मौजूद रहे। राजीव शुक्ला ने बताया कि किंग चार्ल्स ने लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर दिलचस्पी दिखाई। बातचीत के दौरान किंग ने कहा कि मोहम्मद सिराज का आउट होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा। उन्होंने भारतीय टीम की जुझारूपन की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम असली फाइटर है और यकीनन सीरीज जीतने की काबिलियत रखती है।

Similar Posts