< Back
खेल
बाराबती में टीम इंडिया अजेय, क्या इंग्लैंड तोड़ पाएगा 23 साल का सूखा?
खेल

IND vs ENG: बाराबती में टीम इंडिया अजेय, क्या इंग्लैंड तोड़ पाएगा 23 साल का सूखा?

Rashmi Dubey
|
8 Feb 2025 10:26 PM IST

IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Baratbati Stadium: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि भारतीय टीम इस मैदान पर 8 साल बाद कोई वनडे मैच खेलेगी। बाराबती स्टेडियम में भारत का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां टीम इंडिया पिछले 23 वर्षों से अपराजित है। हालांकि इंग्लैंड के पास इस ऐतिहासिक सिलसिले को तोड़ने का मौका होगा जिससे मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

बाराबती में फिर गूंजेगा भारत का परचम?

कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड अब तक 10 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 6 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 4 बार जीत दर्ज की है। इस मैदान पर भारत का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड दांव पर होगा जिसे इंग्लैंड पिछले 23 सालों से नहीं तोड़ पाया है। दरअसल इंग्लैंड ने आखिरी बार 2002 में बाराबती स्टेडियम में भारत को वनडे मैच में हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां चार वनडे मुकाबले हुए। हर बार भारत को जीत मिली। इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड का पहला वनडे 1982 में खेला गया था।

भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों का ऐतिहासिक लेखा-जोखा

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 108 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 59 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड ने 44 बार बाजी मारी है। वहीं 2 मुकाबले टाई रहे और 3 मैच बेनतीजा समाप्त हुए। बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 2017 में हुई थी जब भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में एमएस धोनी ने 134 रन और युवराज सिंह ने 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

अब एक बार फिर यह मैदान भारत के दबदबे को कायम रखने का गवाह बनेगा या इंग्लैंड 23 साल से जारी हार के सिलसिले को तोड़ पाएगा यह देखने लायक होगा।

Similar Posts