< Back
खेल
Nitish Reddy

Nitish Reddy

खेल

टीम इंडिया को दोहरा झटका: नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर, चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे अर्शदीप सिंह

Rashmi Dubey
|
21 July 2025 2:13 PM IST

Nitish Reddy Out Of England Tour Ind Vs Eng Tour: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने सोमवार को एक मीडिया विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की। बताया गया कि नितीश को रविवार के अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लग गई थी।

अंशुल कंबोज टीम से जुड़े

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेकेनहम में नेट प्रैक्टिस के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी, जिसके चलते वे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

बैकअप के तौर पर अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है, जो मैनचेस्टर में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। भारत फिलहाल 1-2 से पीछे है। चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

प्रैक्टिस सेशन में अर्शदीप हुए चोटिल

चौथे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में गेंदबाजी करते वक्त वे शॉट बॉल को रोकने की कोशिश में खुद को घायल कर बैठे।

टीम के असिस्टेंट कोच टेन डोश्चेट ने बताया कि अर्शदीप के बाएं हाथ में कट लगा है। यह कट कितना गंभीर है, इसका पता मेडिकल जांच के बाद ही चलेगा। अगर टांके लगाने की जरूरत पड़ी तो उनका आगे अभ्यास कर पाना भी संभव नहीं होगा। ऐसे में उनका चौथे टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है।



सीरीज में बराबरी की कोशिश

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें रविवार को मैनचेस्टर पहुंच चुकी हैं। इससे पहले खिलाड़ी लंदन के बेकनहम में ट्रेनिंग कर रहे थे।

तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने लॉर्ड्स से पहले दूसरा टेस्ट जीता था। टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी।

Similar Posts