< Back
खेल
पहली बार 12 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कहां होगा फाइनल मुकाबला...
खेल

T20 World Cup 2026: पहली बार 12 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कहां होगा फाइनल मुकाबला...

Rashmi Dubey
|
1 May 2025 4:08 PM IST

T20 World Cup 2026: ICC ने 2026 में होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप की घोषणा कर दी है, जिसमें पहली बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। 1 मई को किए गए ऐलान के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल 5 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले, 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था।

12 टीमों के बीच होगा महामुकाबला

महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में 12 जून से 5 जुलाई तक होगा। इस बार टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी।वहीं 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनायेंगी। 24 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में कुल 33 मैच खेले जाएंगे।

2 ग्रुप, नॉक-आउट स्टेज और 7 ऐतिहासिक मैदान

महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट अब साफ़ हो गया है। टूर्नामेंट में 12 टीमें 6-6 टीमों के दो ग्रुपों में बांटी जाएंगी। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद नॉक-आउट चरण की शुरुआत होगी, जिससे फाइनलिस्ट का निर्णय किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में महिलाओं के मैच इंग्लैंड के 7 प्रमुख मैदानों पर खेले जाएंगे, जिनमें लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी

महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमों में से 8 ने डायरेक्ट क्वालिफाई कर लिया है। इनमें मेज़बान इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। बाकी 4 टीमों के नाम क्वालिफायर मुकाबलों के बाद तय होंगे।

इस बार न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान पर उतरेगी, जिन्होंने 2024 में UAE में खेले गए पिछले एडिशन में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। ICC के चेयरमैन जय शाह ने इसे एक "चेंजिंग मूमेंट" करार दिया है, क्योंकि पहली बार 12 टीमें महिला T20 वर्ल्ड कप में खेलती दिखेंगी। जल्द ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।

Similar Posts