< Back
खेल
Kagiso Rabada

Kagiso Rabada

खेल

Kagiso Rabada: IPL 2025 के बीच ड्रग्स केस में फंसा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज, फैंस से मांगी माफी

Rashmi Dubey
|
3 May 2025 7:47 PM IST

Kagiso Rabada suspended : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2025 को बीच में छोड़कर अपने देश लौटने पर चुप्पी तोड़ी है। गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे रबाडा को ड्रग्स टेस्ट में फंसने के कारण सीजन के बीच में ही लौटना पड़ा था। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इस मामले पर खेद जताया। गुजरात टाइटन्स ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन वह इस सीजन में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए। 2 अप्रैल को रबाडा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अचानक आईपीएल छोड़ दिया था।

कगिसो रबाडा ने किया ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव होने का खुलासा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 मई को एक बयान जारी कर बताया कि उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईपीएल 2025 से अचानक वापस लौटने का फैसला लेना पड़ा। यह बयान साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) के जरिए जारी किया गया।

रबाडा ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है। 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत के एक दिन बाद रबाडा ने यह चौंकाने वाली जानकारी दी, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

रबाडा ने फैंस से मांगी माफी

कगिसो रबाडा ने अपने बयान में ड्रग्स टेस्ट में फेल होने को स्वीकार करते हुए अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा, “जैसा कि खबरों में सामने आया है, मैं निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट आया था और इसका कारण रिक्रिएशन ड्रग्स का इस्तेमाल था, जिसके लिए मेरी रिपोर्ट सही नहीं आई।

मैं उन सभी से खेद व्यक्त करता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है। क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और इसे कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह मेरा अधिकार और सपना है, जो मेरी निजी आकांक्षाओं से भी ऊपर है।”






अस्थायी निलंबन के बावजूद क्रिकेट में वापसी की उम्मीद जताई

कगिसो रबाडा ने आगे कहा कि वह फिलहाल अस्थायी तौर पर निलंबित हैं, लेकिन वह जल्द ही क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने इस मुश्किल समय में अपने समर्थन के लिए SACA, गुजरात टाइटंस, अपने एजेंट और कानूनी सलाहकारों का धन्यवाद किया। साथ ही रबाडा ने अपने परिवार और दोस्तों का आभार जताया, जिनकी मदद के बिना वह इस स्थिति से नहीं उबर पाते। उन्होंने यह भी कहा कि इस गलती से उनका करियर तय नहीं होगा और वह पहले से अधिक मेहनत करेंगे।

रबाडा ने इस मामले में खुलासा किया कि उन्होंने जनवरी-फरवरी में SA20 लीग के दौरान रिक्रिएशनल ड्रग्स का इस्तेमाल किया था, जब वह MI केपटाउन के लिए खेल रहे थे। रिक्रिएशनल ड्रग्स पर बैन नहीं होता, लेकिन इसका उपयोग आमतौर पर अवैध माना जाता है। कुछ साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी ऐसे ड्रग्स के इस्तेमाल के कारण सस्पेंड हुए थे।

Similar Posts