< Back
खेल
SA vs ENG

SA vs ENG

खेल

SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, सभी लीग मैच हारकर बाहर हुई अंग्रेजी टीम...

Rashmi Dubey
|
1 March 2025 8:34 PM IST

South Africa vs England: इंग्लैंड की टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में एक और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस बार दक्षिण अफ्रीका ने उसे 7 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी इंग्लिश टीम अपने आखिरी लीग मैच में सिर्फ 179 रन पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे इंग्लैंड का सफर बिना किसी जीत के खत्म हो गया।

दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप-बी में पहला स्थान पक्का कर लिया। इस जीत में चार खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। गेंदबाजी में मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। इसके बाद रासी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार बैटिंग की। वान डर डुसेन ने नाबाद 72 रन बनाए, जबकि क्लासेन ने 64 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड से मिले 180 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, रियान रिकल्टन ने अपने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 रन बनाए। जब 47 रनों पर दो विकेट गिर चुके थे, तब रासी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया और मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

रासी वान डर डुसेन ने 87 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ, हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 56 गेंदों में 11 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 64 रन जोड़े। आखिर में डेविड मिलर ने आते ही दो गेंदों पर सात रन बनाते हुए छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी।

इस तरह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। इंग्लैंड को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, फिर अफगानिस्तान ने हराया और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी उसे करारी मात दी।

Similar Posts