< Back
खेल
SMAT Semi-Final

SMAT Semi-Final

खेल

SMAT Semi-Final: हो जाइए तैयार! हार्दिक पांड्या की टीम का होगा मुंबई से मुकाबला, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Rashmi Dubey
|
12 Dec 2024 9:48 PM IST

SMAT 2024 Semi Final Match: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हुए। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या की टीम बड़ौदा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब इस टीम का सामना मुंबई की टीम से होगा, जिसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच में पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।

दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली-मध्य प्रदेश आमने-सामने

बड़ौदा टीम का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई की टीम से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 13 दिसंबर को दिल्ली की टीम और मध्य प्रदेश की टीम के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

मैच शुरू होने का समय

मुंबई और बड़ौदा के बीच पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच के खत्म होने के बाद दूसरा सेमीफाइनल शाम 4:30 बजे होगा। इसके साथ ही दोनों मैचों की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

फैंस दोनों सेमीफाइनल मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव टेलीकास्ट के जरिए देख सकते हैं। सेमीफाइनल मैच का टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा, जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।

Similar Posts