< Back
खेल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सिराज पर लगाया जुर्माना, हेड को मिली राहत
खेल

सिराज-हेड विवाद: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सिराज पर लगाया जुर्माना, हेड को मिली राहत

Rashmi Dubey
|
9 Dec 2024 6:33 PM IST

International Cricket Council taken Shocking Action: एडिलेड टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड आपस में भिड़ गए थे। जिसके खिलाफ अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चौंकाने वाला एक्शन लिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड को आउट कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। वहीं दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत के बाद मैच रेफरी ने एक्शन लिया है। आपको बता दें कि आईसीसी ने सिर्फ भारतीय पेसर पर जुर्माना लगाया है। वहीं हेड को सिर्फ डिमेरिट प्वाइंट दिए गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। मैच के दूसरे दिन शनिवार यानी 7 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। मेजबान टीम की ओर से ट्रैविस हेड ने धमाकेदार शतक जड़ा। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला, जहां मोहम्मद सिराज भी इसकी चपेट में आ गए। हेड ने सिराज की गेंद पर एक ओवर में छक्का और चौका लगाया, जिसके बाद उसी ओवर में गेंदबाज सिराज ने शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड आउट कर दिया।

Similar Posts