< Back
खेल
रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभमन गिल का खुलासा, क्या चैंपियंस ट्रॉफी होगी आखिरी वनडे सीरीज?
खेल

IND VS NZ: रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभमन गिल का खुलासा, क्या चैंपियंस ट्रॉफी होगी आखिरी वनडे सीरीज?

Rashmi Dubey
|
8 March 2025 9:24 PM IST

Shubman Gill on Rohit Sharma Retirement from ODI: रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हैं, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को उनका आखिरी वनडे मैच माना जा रहा है। हर क्रिकेट फैन के मन में यही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा वाकई संन्यास लेने वाले हैं? इस पर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थिति साफ की। गिल ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में रोहित के संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और उन्हें नहीं लगता कि रोहित इस बारे में सोच भी रहे होंगे। शुभमन के इस बयान से रोहित के फैंस को राहत मिली है।

रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से ठीक एक दिन पहले शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलों पर सीधे जवाब दिया। गिल ने साफ किया कि ड्रेसिंग रूम में या उनकी बातचीत में रोहित के संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रोहित भाई भी बाकी खिलाड़ियों की तरह सिर्फ फाइनल मुकाबले पर फोकस कर रहे हैं। गिल के इस बयान से साफ है कि फिलहाल रोहित के संन्यास को लेकर कोई योजना नहीं बन रही है, जिससे फैंस को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की परीक्षा

भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और एक भी मैच नहीं हारी है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की की। वहीं न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। फाइनल में भारतीय टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड का आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 का वनडे विश्व कप और 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया है। ऐसे में कीवी टीम एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी।

Similar Posts