< Back
खेल
Shubman Gill Century

Shubman Gill Century

खेल

Shubman Gill Century: प्रिंस से किंग बनने की ओर शुभमन गिल, एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय

Rashmi Dubey
|
5 July 2025 8:25 PM IST

Gill Slams Century & Double Ton in Same Test: शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने 129 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस सेंचुरी के साथ गिल ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब तक एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाने का कारनामा सिर्फ गावस्कर के नाम था, लेकिन अब शुभमन गिल भी इस खास सूची में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड में कर रहे रनों की बारिश

शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरा अब तक बेहद शानदार रहा है। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रनों की लंबी और शानदार पारी खेली, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी पारी में भी वह आत्मविश्वास के साथ डटे हुए हैं। उन्होंने अब तक 136 गेंदों में नाबाद 117 रन बना लिए हैं। गिल की फॉर्म और एजबेस्टन की पिच के बीच तालमेल देखते ही बनता है।

एजबेस्टन की पिच पर चमक रहा है गिल का बल्ला

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 227 गेंदों पर 147 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल था। दूसरी पारी में गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब तक सीरीज़ के दो टेस्ट मैचों में गिल इंग्लैंड की धरती पर 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं और अभी तीन मैच बाकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई महान डॉन ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज सीरीज में पांच टेस्ट में 974 रन बनाए थे, जो अब तक किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। अगर गिल की यही लय बनी रही तो वे 95 साल पुराना यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Similar Posts