< Back
खेल
Shubman Gill

Shubman Gill

खेल

Shubman Gill: शुभमन गिल को मिला ICC का बड़ा अवॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने

Rashmi Dubey
|
12 Aug 2025 7:29 PM IST

Shubman Gill ICC Player Of The Month Awards: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी क्रिकेट प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ICC ने उन्हें जुलाई महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। इस सम्मान के लिए हुई प्रतिस्पर्धा में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पीछे छोड़ दिया। खास बात यह है कि शुभमन ने जून से अगस्त तक इंग्लैंड में खेले गए प्रतिष्ठित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार शतकों की धमाकेदार पारी खेली थी।

महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ICC का यह खास अवॉर्ड जीता है। उन्होंने अपनी ही टीम की स्टार खिलाड़ी सोफी एकलस्टन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

25 साल के शुभमन गिल ने जुलाई में तीन टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 94.50 की औसत से कुल 567 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक डबल सेंचुरी और दो शतक जड़े। अगस्त में भी उन्होंने एक शतक लगाया, लेकिन वह जुलाई के आंकड़ों में शामिल नहीं है। यह चौथी बार है जब शुभमन को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है।

कप्तानी में मिली पहली बड़ी सफलता

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिलने के बाद शुभमन गिल ने अपनी खुशी और अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, "यह अवॉर्ड मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, क्योंकि यह टेस्ट कप्तानी में मेरी पहली सीरीज की परफॉर्मेंस के लिए मिला है।" बर्मिंघम में डबल सेंचुरी लगाना उनके करियर की एक यादगार पल है। शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को कप्तान के रूप में सीखने का बड़ा मौका बताया।

Similar Posts