< Back
खेल
श्रेयंका पाटिल डब्ल्यूपीएल से हुई बाहर, RCB में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, वजह जानें
खेल

WPL 2025: श्रेयंका पाटिल डब्ल्यूपीएल से हुई बाहर, RCB में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, वजह जानें

Rashmi Dubey
|
16 Feb 2025 3:40 PM IST

Sneh Rana Replacement for Shreyanka Patil RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 14 फरवरी से हो चुकी है। अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ था। अब 16 फरवरी को तीसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

इस बीच बेंगलुरु टीम से एक दुखद खबर आई है। उनकी प्रमुख खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल WPL 2025 से बाहर हो गई हैं। उनके स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स की एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

इस खिलाड़ी ने ली श्रेयंका पाटिल की जगह

डब्ल्यूपीएल ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी दी कि श्रेयंका पाटिल चोट के कारण WPL 2025 से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्नेहा राणा को टीम में शामिल किया है। स्नेहा अब बचे हुए मैचों में श्रेयंका की जगह खेलेंगी।

डब्ल्यूपीएल की प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्नेहा राणा को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

इसके बाद बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने श्रेयंका पाटिल के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "चुनौतियाँ कठिन हैं, श्रेयंका, लेकिन तुम उनसे भी मजबूत हो। हम जानते हैं कि तुमने डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले फिट होने की पूरी कोशिश की थी और इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनने का तुम्हें कितना अफसोस होगा। लेकिन हम तुम्हारी ऊर्जा और जुनून को मैदान पर लेकर आएंगे।"

पोस्ट में यह भी लिखा गया, "जल्द ठीक हो जाओ और पहले से भी मजबूत वापसी करो। अगले साल तुम्हें आरसीबी के रेड, ब्लू और गोल्ड रंग में खेलते देखने का इंतजार रहेगा।"

श्रेयंका पाटिल के WPL आंकड़े इस प्रकार

श्रेयंका पाटिल ने अब तक अपने डब्ल्यूपीएल करियर में 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 147.27 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। इसके अलावा श्रेयंका ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और 18.36 की गेंदबाजी औसत से 19 विकेट लिए हैं।

स्नेह राणा के WPL आंकड़े इस प्रकार

स्नेह राणा ने 12 डब्ल्यूपीएल मैचों की 11 पारियों में गेंदबाजी की है। इन 11 पारियों में उन्होंने 52.16 की गेंदबाजी औसत से 6 विकेट लिए हैं, और 12 मैचों में केवल 47 रन बनाए हैं।

Similar Posts