< Back
खेल
रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर! भारत की कप्तानी और चार बड़े बदलाव पर नजर...
खेल

SCG Test: रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर! भारत की कप्तानी और चार बड़े बदलाव पर नजर...

Rashmi Dubey
|
2 Jan 2025 8:56 PM IST

SCG Test Playing 11: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, और सीरीज का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है और ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी होगा। टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारने की तैयारी कर रही है, जिसकी स्थिति लगभग स्पष्ट हो चुकी है। रोहित शर्मा का इस मैच से बाहर रहना तय माना जा रहा है, जिससे शुभमन गिल की टीम में वापसी की संभावना बढ़ गई है। साथ ही, प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

4 बड़े बदलाव पर नज़र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम चार बड़े बदलाव कर सकती है। खबरों के मुताबिक, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने खुद को इस मैच से बाहर रखने का फैसला किया है। उन्होंने यह जानकारी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को दी है। रोहित की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इसके साथ ही एक और बदलाव की संभावना बन रही है, जहां केएल राहुल एक बार फिर से ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन में तीसरा बड़ा बदलाव गेंदबाजी विभाग में देखने को मिल सकता है। मेलबर्न टेस्ट में शामिल तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अंतिम टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा अब तक दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा। इसे उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू भी कहा जा सकता है।

बुमराह हो सकते हैं कप्तान

सिडनी टेस्ट में एक बड़ा बदलाव भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अनुपस्थित रहने पर जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी जाएगी। बुमराह, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार कप्तानी की थी, अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। कप्तान पैट कमिंस ने अंतिम टेस्ट के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मिचेल मार्श को टीम से बाहर करते हुए ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर को शामिल किया है। वेब्स्टर इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे और भारतीय टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

भारतीय टीम की प्लेइंग XI:

केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह,वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग XI:

उस्मान ख्वाजा,सैम कॉन्स्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लॉयन, ब्यू वेब्स्टर, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क,

Similar Posts