< Back
खेल
Sanju Samson

Sanju Samson

खेल

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की चर्चाओं के बीच संजू का इंटरव्यू, अश्विन ने सैमसन से कहा— आप चेन्नई लौट जाइए, मैं केरल में रुक जाता हूं...

Rashmi Dubey
|
10 Aug 2025 9:22 PM IST

R Ashwin Sanju Samson: IPL ट्रेड विंडो के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैमसन ने फ्रेंचाइजी को टीम छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनका इंटरव्यू लिया, जहां मजाकिया अंदाज में उन्होंने सैमसन से कहा— अगर मैं केरल में रुक जाऊं और आप चेन्नई लौट जाएं, तो कैसा रहेगा?

अश्विन-संजू की मजेदार नोकझोंक

इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह केरल में रह जाएंगे और सैमसन चेन्नई लौट जाएं। इस पर संजू हंसते हुए बोले— अन्ना, केरल में कोई IPL टीम नहीं है, इसलिए स्टेट में रुकने का कोई फायदा नहीं है। देखते हैं क्या होता है, ऊपर वाले पर छोड़ देते हैं। यह हल्की-फुल्की बातचीत अश्विन के यूट्यूब चैनल ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर शनिवार को रिलीज किए गए इंटरव्यू में देखने को मिली।

सैमसन के लिए IPL 2025 सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। चोटिल रहने के कारण वह ज्यादातर मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, जिसका असर राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर भी पड़ा। नतीजा यह रहा कि RR अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही।

संजू सैमसन पर CSK, KKR और DC की नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पांच बार की IPL चैंपियन CSK तो सैमसन को अपने साथ जोड़ने के लिए खासा उत्सुक है। 2025 सीजन के खत्म होने के बाद सैमसन ने अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और उनके मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी।

Similar Posts