< Back
खेल
Sanju Samson

Sanju Samson

खेल

Sanju Samson: संजू सैमसन के बदले RR ने मांगे CSK से दो खिलाड़ी, नाम सुनकर फैंस रह जाएंगे हैरान

Rashmi Dubey
|
14 Aug 2025 8:06 PM IST

Sanju Samson Trade To CSK: संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बातचीत कर रही है। वहीं राजस्थान प्रबंधन ट्रेड के तहत अपने कप्तान के बदले सीएसके से ऋतुराज गायकवाड़ या रवींद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को लेना चाहता है।

संजू के फैसले की बड़ी वजह

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू सैमसन खुद राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं। उनके फैसले के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं, लेकिन सबसे अहम कारण पिछले साल जोस बटलर को रिटेन न करना बताया जा रहा है। सैमसन ने पिछले सीजन खुलकर कहा था कि बटलर को जाने देना उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण फैसला था।

ट्रेड को लेकर कई टीमों से बातचीत

संजू के टीम छोड़ने की इच्छा जताने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने कई फ्रेंचाइजियों से ट्रेड को लेकर संपर्क किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम एक डील के करीब है और सैमसन के बदले किन खिलाड़ियों को लिया जाए, इस पर चर्चा चल रही है। कुछ बड़े नामों को इसके लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है।

राजस्थान की मांग

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संभावित ट्रेड चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसन के बदले सीएसके से रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक की मांग की है। जडेजा सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि ऋतुराज मौजूदा कप्तान हैं। हालांकि, चेन्नई प्रबंधन इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़ने के पक्ष में नहीं है।

ट्रेड चर्चाओं में ऑलराउंडर शिवम दुबे का नाम भी सामने आया था, लेकिन सीएसके ने उन्हें भी रिटेन करने का फैसला लिया। ऐसे में संजू सैमसन का चेन्नई में जाना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है। राजस्थान भी अपने कप्तान के बदले किसी छोटे खिलाड़ी को लेने के मूड में नहीं है।

ऑक्शन से पहले ट्रेड की उम्मीद

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होना है, लेकिन संभावना कम है कि संजू सैमसन का नाम उसमें आए। अगर चेन्नई के साथ डील नहीं बनती, तो राजस्थान उन्हें किसी और टीम में ट्रेड कर सकती है। वहीं एक संभावना यह भी है कि मतभेद खत्म कर सैमसन टीम में बने रहें, लेकिन मौजूदा हालात देखकर यह मुश्किल लगता है। आईपीएल नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी फ्रेंचाइजी छोड़ने का अनुरोध कर सकता है, लेकिन अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी का ही होता है।

Similar Posts