< Back
खेल
New ODI captain?

New ODI captain? 

खेल

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा से छिन सकती है कप्तानी, जानिए कौन बन सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान?

Rashmi Dubey
|
3 Jan 2025 9:35 PM IST

Hardik Pandya may Replace Rohit Sharma as odi captain: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर फिलहाल अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। सिडनी टेस्ट में रोहित का न खेलना चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय टीम ने इसे उनका व्यक्तिगत निर्णय बताया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में नाकाम रहने के बाद अब रोहित का वनडे करियर भी मुश्किल में नजर आ रहा है।

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। वर्तमान में रोहित भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी कप्तानी पर खतरा मंडराता दिख रहा है। हाल ही में यह भी खबर आई थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज के वनडे मुकाबलों में रोहित को आराम दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो टीम इंडिया को नए कप्तान की जरूरत होगी, और इस भूमिका के लिए हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे है।

हार्दिक बन सकते हैं रोहित के उत्तराधिकारी

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने की मांग तेज हो रही है। वहीं, वनडे टीम में हार्दिक पांड्या उनके उत्तराधिकारी के रूप में सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल को भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी थोड़ा और अनुभव हासिल करने का समय देना चाहता है।

Similar Posts