< Back
खेल
Varun Aaron Announced

Varun Aaron Announced

खेल

Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंजरी के कारण करियर हुआ बर्बाद

Rashmi Dubey
|
10 Jan 2025 3:44 PM IST

Varun Aaron Announced : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। अपनी घातक गति और आक्रामक गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले आरोन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। पिछले साल रणजी ट्रॉफी से संन्यास लेने के बाद अब उन्होंने क्रिकेट करियर के इस अध्याय को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। आरोन ने अपने पोस्ट में अपने सफर, संघर्ष और यादगार पलों को याद करते हुए फैंस और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।

View this post on Instagram

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

वरुण की वनडे यात्रा: 9 मैचों में 11 विकेट

वरुण ने 9 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल किए, जिसमें उनकी औसत 38.09 और इकॉनमी 6.61 रही। उनका सर्वोत्तम गेंदबाजी प्रदर्शन 3/24 था। वरुण को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खास खिलाड़ी माना जाता था, और वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे।

चोटों के कारण लंबा करियर नहीं

चोटों के कारण वरुण का अंतरराष्ट्रीय करियर अपेक्षाकृत छोटा रहा। नवंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वरुण ने नवंबर 2015 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। वहीं, 23 अक्टूबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू के बाद उनका आखिरी वनडे मैच 2 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कटक में हुआ।

Similar Posts