< Back
खेल
Unsold IPL players signed by PSL

Unsold IPL players signed by PSL

खेल

PSL: IPL में अनदेखे रहे ये स्टार खिलाड़ी, पाकिस्तान सुपर लीग में बने फ्रेंचाइजियों की पसंद, जानें कैसे

Rashmi Dubey
|
13 Jan 2025 11:56 PM IST

Unsold IPL players signed by PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए सोमवार को प्लेयर्स ड्राफ्ट का आयोजन किया गया, जहां सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों की जरूरतों के अनुसार खिलाड़ियों का चयन किया। इससे पहले, दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी आयोजित हुई थी। हर खिलाड़ी के लिए IPL में खेलना एक सपना होता है, लेकिन बड़े रोस्टर और कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते कई खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदार नहीं मिल पाते।

ऐसे खिलाड़ी अपनी निराशा को पीछे छोड़ते हुए अन्य देशों की टी-20 लीग्स में जगह बनाने की कोशिश करते हैं। इसी संदर्भ में, आइए उन तीन खिलाड़ियों पर ध्यान डालते हैं जिन्हें IPL की नीलामी में नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन PSL में फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया है।

मैथ्यू शॉर्ट

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को IPL 2023 में पंजाब किंग्स ने मौका दिया था, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इसके चलते IPL 2024 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि, PSL 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने उन पर भरोसा जताया और प्लैटिनम कैटेगरी में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने IPL में बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है। बावजूद इसके, IPL 2024 की नीलामी में उन्हें कोई टीम नहीं मिली। PSL में प्लैटिनम कैटेगरी में भी उनका नाम अनदेखा किया गया, लेकिन सप्लीमेंट्री राउंड में कराची किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

डेविड वॉर्नर

IPL के इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर को भी इस बार नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। IPL में 61 अर्धशतक और एक खिताब अपने नाम करने वाले वॉर्नर को PSL 2024 में कराची किंग्स ने प्लैटिनम कैटेगरी में 1.4 करोड़ रुपये की सैलरी पर साइन किया।

PSL ने एक बार फिर साबित किया है कि विश्व क्रिकेट के बड़े नामों को उनकी प्रतिभा का सम्मान देने के लिए यह मंच तैयार है।

Similar Posts