< Back
खेल
अवॉर्ड्स की धूम, बेस्ट रेडर, डिफेंडर और MVP को मिली शानदार प्राइज मनी, जानिए सबकुछ!
खेल

Pro Kabaddi League: अवॉर्ड्स की धूम, बेस्ट रेडर, डिफेंडर और MVP को मिली शानदार प्राइज मनी, जानिए सबकुछ!

Rashmi Dubey
|
30 Dec 2024 3:19 PM IST

Best Raider, Defenders Awards List :प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन हो चुका है, और इस सीजन का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार अपने नाम किया। फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस शानदार जीत के बाद सीजन के समापन पर कई खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों को भी उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया, और यहां हम आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला और उन्हें कितनी प्राइज मनी मिली।

बेस्ट रेडर – पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक को बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस सीजन में कुल 25 मैच खेले और सबसे ज्यादा 301 रेड पॉइंट्स हासिल किए। देवांक ने इस सीजन में सबसे अधिक रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया। इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।

'बेस्ट डिफेंडर' : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और 'बेस्ट डिफेंडर' का अवॉर्ड जीता। नितेश ने 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए, जिससे वह तीसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें 15 लाख रुपये का कैश पुरस्कार भी मिला।

न्यू यंग प्लेयर: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में "न्यू यंग प्लेयर" का अवार्ड पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी अयान को मिला। अयान ने अपने पहले सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए 25 मैचों में 184 रेड पॉइंट्स हासिल किए। उनकी इस बेहतरीन प्रदर्शनी के लिए उन्हें 8 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर : इस सीजन के "मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर" का खिताब हरियाणा स्टीलर्स के दिग्गज डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू को मिला। शादलू ने 24 मैचों में सबसे अधिक 82 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, जिससे उन्हें 20 लाख रुपये का कैश प्राइज प्राप्त हुआ।

रेड ऑफ द सीजन: इस सीजन का "रेड ऑफ द सीजन" अवॉर्ड मंजीत को दिया गया, जिसे उन्होंने यूपी योद्धा के खिलाफ हासिल किया था।

टैकल ऑफ द सीजन: "टैकल ऑफ द सीजन" का अवॉर्ड पटना पाइरेट्स के अंकित को मिला, जिन्होंने दबंग दिल्ली के खिलाफ नवीन का शानदार टैकल किया था।

सुपर कोच ऑफ द सीजन: यह अवॉर्ड हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह को दिया गया, जिन्होंने अपनी टीम को टाइटल दिलवाया।

रनर-अप कैश प्राइज: पटना पाइरेट्स को रनर-अप के रूप में 1 करोड़ 80 लाख रुपये का कैश पुरस्कार मिला।

विनर कैश प्राइज: चैंपियन टीम, हरियाणा स्टीलर्स को 3 करोड़ रुपये का ईनाम दिया गया।

Similar Posts