< Back
खेल
Nishant Dev

Nishant Dev

खेल

Pro Boxing: प्रो बॉक्सिंग में चमके निशांत देव, जोस्यू सिल्वा को हराकर दर्ज की बड़ी जीत

Rashmi Dubey
|
15 Jun 2025 4:39 PM IST

boxer Nishant Dev continued his impressive start: भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने पेशेवर सर्किट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। निशांत ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर में सुपर वेल्टरवेट श्रेणी में मेक्सिको के जोस्यू सिल्वा को सर्वसम्मति से हराया। 24 वर्षीय निशांत देव ने छह राउंड के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तीनों जजों ने उनके पक्ष में 60-54 का फैसला दिया। यह भारतीय मुक्केबाज का दूसरा पेशेवर मुकाबला था जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।

हाई-प्रोफाइल फाइट का हिस्सा बने निशांत

निशांत देव का यह मुकाबला रिचर्डसन हिचिन्स और जॉर्ज कंबोसोस जूनियर के बीच हुए हाई-प्रोफाइल बॉक्सिंग मुकाबले के अंडरकार्ड के तौर पर खेला गया। भले ही निशांत इस बार अपने प्रतिद्वंद्वी को नॉकआउट नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपने मुक्कों के सटीक चयन और रणनीतिक अंदाज से सभी को प्रभावित किया।

निशांत का बड़ा बयान

मैच जीतने के बाद निशांत देव ने अपनी रणनीति और सोच को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ नॉकआउट के लिए रिंग में नहीं उतरता बल्कि अपने स्किल्स को बेहतर करने पर ध्यान देता हूं। मैंने सीखा है कि पेशेवर बॉक्सिंग में निरंतर सुधार और प्रदर्शन जरूरी है।" निशांत ने आगे कहा, "मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक में कई राउंड के मुकाबलों का अनुभव रखता हूं। यह मेरे प्रो करियर की शुरुआत है और मैं लगातार सीख रहा हूं। मेरा लक्ष्य अगली लेवल तक पहुंचना है।"

Similar Posts