< Back
खेल
दिव्या देशमुख की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी का खास संदेश, कहा– हर भारतीय को तुम पर गर्व है...
खेल

PM Modi: दिव्या देशमुख की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी का खास संदेश, कहा– हर भारतीय को तुम पर गर्व है...

Rashmi Dubey
|
28 July 2025 7:13 PM IST

PM Modi Special Message To Divya Deshmukh: भारत की युवा ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया है।

दिव्या की ऐतिहासिक जीत पर बोले पीएम मोदी

FIDE चेस वर्ल्ड कप 2025 में दिव्या देशमुख की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "दो शानदार भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक ऐतिहासिक फाइनल।" उन्होंने दिव्या को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत कई युवाओं को प्रेरणा देगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कोनेरू हम्पी के प्रदर्शन की भी सराहना करते हुए दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

फाइनल में हम्पी को हराकर बनीं वर्ल्ड चैंपियन

नागपुर की दिव्या देशमुख ने 19 साल की उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिस पर पूरा देश गर्व कर रहा है। दिव्या न सिर्फ FIDE महिला चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, बल्कि उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में भारत की दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का ताज भी अपने नाम कर लिया। क्लासिकल मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था, जिसके बाद जॉर्जिया में हुए रैपिड राउंड में दिव्या ने निर्णायक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

Similar Posts