< Back
खेल
Pardeep Narwal

Pardeep Narwal 

खेल

PKL 2025 Auction: "डुबकी किंग" ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी को इस बार मिली निराशा

Rashmi Dubey
|
1 Jun 2025 9:05 PM IST

Pardeep Narwal Unsold In PKL12: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के ऑक्शन में उस वक्त सभी हैरान रह गए जब लीग के सबसे सफल रेडर और 'डुबकी किंग' के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल को किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा। इतिहास में सबसे ज़्यादा रेडिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले प्रदीप इस बार अनसोल्ड प्लेयर की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। उनके करोड़ों फैंस के लिए यह फैसला किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि कभी सबसे महंगे बिकने वाले इस सुपरस्टार को अब किसी टीम ने लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

PKL के सबसे सफल रेडर को नहीं मिला खरीदार

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले प्रदीप नरवाल का इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाना सभी के लिए हैरान करने वाला है। PKL के सीजन 3, 4 और 5 में पटना पाइरेट्स को खिताब जिताने वाले इस दिग्गज रेडर ने अपने करियर में 1500 से अधिक रेड पॉइंट्स जुटाए हैं। इसके बावजूद PKL 12 में उन्हें कोई फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आगे नहीं आई, जिससे फैंस भी निराश नजर आए।

2021 में सबसे महंगे पर 2025 में अनसोल्ड

प्रदीप नरवाल ने 2021 सीजन में इतिहास रच दिया था जब यूपी योद्धा ने उन्हें रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस समय वे प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। समय ने करवट बदली और वही प्रदीप नरवाल पीकेएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम की पहली पसंद नहीं बन पाए। इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई, जो उनके गिरते फॉर्म या टीमों की बदलती रणनीति का संकेत हो सकता है।

वर्ल्ड कप विजेता रहे प्रदीप नरवाल

प्रदीप नरवाल भारत की उस कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। PKL सीजन 12 की नीलामी में अनसोल्ड रहना इस दिग्गज रेडर के करियर पर सवाल खड़े करता है। हालांकि पूरी उम्मीद है कि यदि किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो प्रदीप नरवाल रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान में वापसी कर सकते हैं।

Similar Posts