< Back
अन्य खेल
एयरगन चैंपियनशिप में महिला टीम ने किया कमाल, 10 मीटर स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल
अन्य खेल

एयरगन चैंपियनशिप में महिला टीम ने किया कमाल, 10 मीटर स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

स्वदेश डेस्क
|
17 Nov 2022 7:10 PM IST

नईदिल्ली। भारत ने गुरुवार को एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की दस मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। भारत की मनु भाकर, ऐशा सिंह और शिखा नरवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जीन यांग, मिनसिओ किम और जुही किम को 16-12 से पराजित किया।

इससे पहले भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने बुधवार को चार स्वर्ण पदक जीते। टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर ने जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ईशा सिंह पर 17-15 की नजदीकी जीत हासिल की, जबकि 18 वर्षीय रिदम सांगवान ने पलक को 16-8 से हराकर सीनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पुरुष सीनियर और जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल टीमों ने भी बाद में अपने-अपने स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। शिवा नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू की सीनियर टीम ने दक्षिण कोरियाई टीम को 16-14 से हराकर उलटफेर किया। दक्षिण कोरियाई टीम में मोक जिन मुन के साथ 2018 विश्व चैंपियन ली डेम्युंग और पार्क दाहुन थे।सागर डांगी, सम्राट राणा और वरुण तोमर की जूनियर टीम ने उज्बेकिस्तान के मुखमद कमालोव, नुरिद्दीन नुरिद्दीनोव और इलखोमबेक ओबिदजोनोव को 16-2 से शिकस्त दी।

Similar Posts