< Back
अन्य खेल
विश्व चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, भारत के लिए पक्का किया पदक
अन्य खेल

विश्व चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, भारत के लिए पक्का किया पदक

स्वदेश डेस्क
|
17 Dec 2021 5:58 PM IST

मैड्रिड। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को ह्यूएलवा में चल रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने डच शटलर मार्क कैलजॉव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया के पूर्व नंबर एक भारतीय श्रीकांत ने महज 26 मिनट तक चले मुकाबले में कैलजॉव को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ, किदांबी श्रीकांत ने 2021 विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक भी पक्का कर दिया। यह विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में भारत का तीसरा पदक भी है। इससे पहले दिन में, गत चैंपियन पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में ताई त्ज़ु यिंग के खिलाफ सीधे गेम में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

ताई जू यिंग ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-17, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पीवी सिंधु और त्ज़ु यिंग के बीच यह 20वां मुकाबला था। त्ज़ु यिंग का दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के खिलाफ 15-5 का रिकॉर्ड हो गया है।

Similar Posts